रांची:डॉ अनिल कुमार जैक के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल (JAC) के नए अध्यक्ष के लिए गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बीच घंटों बातचीत हुई थी. जिसके बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने डॉ अनिल कुमार की घोषणा कर दी है. वहीं, डॉ विनोद सिंह को जैका का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 15 सितंबर से खाली था. जैक के पूर्व अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह और उपाध्यक्ष फूल सिंह का कार्यकाल 14 सितंबर को ही पूरा हो चुका था. नए जैक अध्यक्ष की नियुक्ति अगले 3 साल के लिए हुई है. जैक अध्यक्ष के नहीं रहने की वजह से अब तक जैक के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान में दिक्कत हो रही थी. इसके अलावा कई परीक्षाओं को कंडक्ट करने में भी परेशानियां आ रही थी. इन परेशानियों को दूर करने के लिए जैक के सचिव को वेतन निकासी और भुगतान का अधिकार दिया गया था.
अपने आवास पर शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
जैके अध्यक्ष के नहीं होने के कारण कई शैक्षणिक गतिविधियां रुकी हुई थीं और इन्हीं परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से ही झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन कर लिया गया है. जैक के नए अध्यक्ष डॉ अनिल महतो होंगे वहीं उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह को नियुक्त कर लिया गया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने डोरंडा स्थित अपने आवास में इसकी घोषणा की है.