झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के मंत्रियों को आवास आवंटित, भवन निर्माण विभाग ने जारी की अधिसूचना - सीएम हेमंत सोरेन

मंत्रियों के लिए आवास आवंटित कर दिया गया है. भवन निर्माण विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि रांची के विधायक सीपी सिंह जब से चुनाव मैदान में उतरे तब से उनको कभी हार नहीं मिली. वह लंबे समय से डिप्टी पाड़ा स्थित आवास में जमे हुए थे. लेकिन अब उन्हें धुर्वा में रहना होगा.

Ministers of Jharkhand allotted accommodation, MLA CP Singh, Minister Housing, CM Hemant Soren, Building Construction Department Jharkhand, झारखंड के मंत्रियों को आवास आवंटित, विधायक सीपी सिंह, मंत्री आवास, सीएम हेमंत सोरेन, भवन निर्माण विभाग झारखंड
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 15, 2020, 3:17 PM IST

रांची: कई दिनों की माथापच्ची के बाद माननीयों को आवास आवंटित हो गया है. इस बाबत भवन निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. योजना सह वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग और खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामेश्वर उरांव को डिप्टी पाड़ा स्थित पुराना वाणिज्य कर आयुक्त का आवास मिला है.

जारी अधिसूचना

यहां रहेंगे मंत्री

वहीं, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को मोरहाबादी में उपमंत्री आवास संख्या-2 आवंटित हुआ है. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को डोरंडा में फोरेस्ट बंगला संख्या-2 मिला है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में जूनियर सिविल जज का पद संभालेंगी रूबी, कहा- मेहनत लाई रंग

जगरनाथ महतो का डिप्टीपाड़ा में आवास

इधर, मंत्री जगरनाथ महतो को डिप्टीपाड़ा में पुराना मुख्य अभियंता कार्यालय भवन आवंटित हुआ है. मंत्री जोबा मांझी को डोरंडा में आवास संख्या- एफ-131 मिला है. मंत्री बन्ना गुप्ता को कांके रोड स्थित भूतपूर्व मुख्य सचिव का आवास मिला है. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह को सर्कुलर रोड में मुख्य अभियंता (भवन) का आवास मिला है. झामुमो विधायक मथुरा महतो को दीनदयाल नगर में कार्यपालक अभियंता का आवास दिया गया है.

जारी अधिसूचना

सीपी सिंह को छोड़ना होगा डिप्टीपाड़ा

इसके अलावा बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री सीपी सिंह, पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी और पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को धुर्वा के सेक्टर-3 में आवास आवंटित हुआ है. खास बात है कि रांची के विधायक सीपी सिंह जब से चुनाव मैदान में उतरे तब से उनको कभी हार नहीं मिली. वह लंबे समय से डिप्टीपाड़ा स्थित आवास में जमे हुए थे. फिलवक्त उनके पास मंत्री आवास के साथ-साथ विधायक आवास भी था, जो एक दूसरे से जुड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें-नेशनल रिकॉर्ड होल्डर केटी इरफान से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- भारत के लिए जीतूंगा

पूर्व मंत्री और विधायकों को भी आवास आवंटित

इसके अलावा पूर्व मंत्री नीरा यादव, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम, पूर्व मंत्री कमलेश सिंह, विधायक निरल पूर्ति, विधायक उमाशंकर अकेला, अमित कुमार यादव और रामदास सोरेन को धुर्वा के सेक्टर- 3 में आवास आवंटित हुआ है. जबकि नवीन जायसवाल, रामचंद्र सिंह, बिरंची नारायण और मनीष जायसवाल को धुर्वा के सेक्टर-2 में आवास आवंटित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details