झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर राजनीति, JPCC ने कहा- बिहार BJP करेगी मांग तो नीतीश निकाल देंगे बाहर - Koderma MLA Neera Yadav

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी इसको लेकर एक-दूसरे पर काफी आक्रामक नजर आ रही है. बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. कांग्रेस ने इसपर पलटवार करते हुए संविधान का हवाला देते हुए कहा कि ये पुरानी व्यवस्था है.

allegations-between-congress-and-bjp-over-namaz-room-in-jharkhand-assembly
JPCC अध्यक्ष

By

Published : Sep 5, 2021, 4:15 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के नए भवन में नमाज के लिए आवंटित किए गए कमरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. हालांकि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि संविधान के तहत यह पुरानी व्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा में नमाज कक्षः भाजपा सचेतक ने सरना उपासना के लिए भी मांगा स्थान, स्पीकर को लिखी चिट्ठी

जेपीसीसी अध्यक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति कर भाजपा समाज में जहर घोलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार है, अगर भाजपा को हिम्मत है तो वहां ऐसी बातें कहकर बताएं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कान पकड़कर उन्हें बाहर कर देंगे.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा के नए भवन में नमाज के लिए आवंटित कमरे को लेकर चल रही राजनीति पर उन्होंने विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है, उन्हें महंगाई के मुद्दे को उठाना चाहिए. लेकिन इससे भटकते हुए वो हल्की बातें कर सदन की गरिमा को तार-तार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है जबकि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और संविधान में इसका प्रावधान है.

हर बात पर राजनीति नहीं करने की सलाह उन्होंने भाजपा को दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ही विधानसभा का नया भवन बना है. ऐसे में उन्हें किसी ने मंदिर बनाने से नहीं रोका था, कहीं भी हनुमान मंदिर का निर्माण करवा सकते हैं, इसके लिए कोई मना नहीं कर रहा है. लेकिन इस तरह की नफरत की बातें ना फैलाएं बल्कि 4 दिनों के सदन में जनहित के मुद्दे को उठाएं तो वह राज्य की जनता के लिए फायदेमंद होगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित, मचा सियासी घमासान

उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्रुवीकरण करने का पुराना तरीका रहा है, वह झारखंड से उत्तर प्रदेश तक मैसेज देना चाहते हैं. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है, उत्तर प्रदेश में भी लोग त्रस्त हैं और यहां के लोग भी भाजपा के नीतियों से त्रस्त थे, उसी का परिणाम रहा कि भाजपा सत्ता से सड़क पर आ गई है.

रांची में कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में रविवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया. इस मौके पर उनकी तस्वीर पर जेपीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पार्टी नेता कार्यकर्ता और शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. वहीं शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि वेतनमान की मांग हो या फिर कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों की तरह काम करने के एवज में उनके जैसा ही सम्मान की बात हो, इन तमाम मांगों को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है और उनसे इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे ताकि शिक्षकों को उनका हक मिल सके.


सरकार को अपना आदेश वापस लेना होगा- नीरा यादव

झारखंड विधानसभा के नए भवन में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित किए जाने का मामले ने सियासी रंग ले लिया है. इस मामले को लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. इस बाबत कोडरमा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक डॉ. नीरा यादव ने सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि जब तक कमरा आवंटन के आदेश को वापस नहीं लिया जाएगा भाजपा का विरोध जारी रहेगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- नमाज के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में अब हनुमान चालीसा! बीजेपी विधायकों ने स्पीकर से अलग कमरा देने की मांग की

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक खास समुदाय के प्रति अपना झुकाव प्रदर्शित कर हेमंत सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया है. नीरा यादव ने कहा कि देश के सभी राज्यों में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है लेकिन सिर्फ झारखंड में ही कोरोना का हवाला देकर सरकार धार्मिक स्थलों को बंद रखे हुए है. इसके अलावा विधायक ने राज्य में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा दिए जाने को भी लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदी और संस्कृत जैसे देव तुल्य भाषा के जगह उर्दू को स्वीकार नहीं किया जा सकता. जब से हेमंत सरकार सत्ता में आई है राज्य में लगातार धर्मांतरण के मामले भी बढ़े हैं और इसे लेकर भाजपा सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details