झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगोष्ठी का किया आयोजन, आदिवासियों से जुड़े मामलों पर हुई चर्चा - discussion on fifth schedule

रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं समेत की छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया. इस संगोष्ठी में पांचवी अनुसूची और जनजातीय समाज से जुड़े विषय को लेकर चर्चा हुई.

All India Students Council organized seminar in Ranchi
संगोष्ठी में शामिल छात्र

By

Published : Feb 23, 2020, 4:24 AM IST

रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रांची विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में पांचवी अनुसूची और जनजातीय समाज विषय को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में गुमला के पूर्व विधायक और आदिवासी मामलों के जानकार शिवशंकर उरांव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर डीआईजी शीतल उरांव पंहुचे. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पांचवी अनुसूची और जनजातीय समाज से जुड़े मामलों की जानकारी दी गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पुलिस ने कब्र खोद निकाला महिला का शव, दहेज की लालच में हत्या कर दफना दी गई थी लाश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा ही विभिन्न मुद्दों को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करती रहती है. इस कड़ी में एबीवीपी ने रांची विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया. जहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के आलावे सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए.

गौरतलब है कि इस संगोष्ठी में पांचवी अनुसूची और जनजातीय समाज से जुड़े विषय को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. मुख्य वक्ता के रूप में गुमला के पूर्व विधायक और आदिवासी मामलों के जानकार शिवशंकर उरांव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और पांचवी अनुसूची की तमाम जानकारियां विद्यार्थियों को दी. वहीं, जनजातीय समाज से जुड़े पहलुओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई. विद्यार्थियों के तमाम जिज्ञासा को मुख्य वक्ता शिवशंकर उरांव ने बेहतरीन तरीके से समझा कर शांत किया.

गौरतलब है कि एबीवीपी इससे पूर्व भी कई सामाजिक मामलों को लेकर चर्चा हुई है और विद्यार्थियों को जानकारी भी विभिन्न मुद्दों को लेकर दी गई है .यह संगोष्ठी भी कई मायनों में विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details