रांची: पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ गठबंधन की सरकार झारखंड में बन रही है. रविवार को मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करेंगे और इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए समान विचारधारा वाले अधिकतर नेता रविवार को झारखंड में रहेंगे. इसमें से कई दिग्गज नेता का नाम भी शामिल है. रांची के राजकीय अतिथिशाला के आलावे होटल रेडिसन ब्लू में भी अतिथियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है. यहां से सीधे अतिथि मोरहाबादी स्थित समारोह स्थल पहुंचेंगे.
कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
हेमंत सोरेन की शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे. जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, श्रीमती प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद यादव जैसे नाम भी शामिल है.