झारखंड

jharkhand

झारखंड में 'फोनी' को लेकर अलर्ट, कई जिलों में स्कूलें बंद, जानें कब कहां पड़ेगा असर

By

Published : May 2, 2019, 10:28 PM IST

Updated : May 2, 2019, 11:05 PM IST

झारखंड में 'फोनी' चक्रवात को देखते हुए राज्य में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने आगामी दो से चार मई को झारखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और तूफान के आसार बताए हैं. इसे लेकर जिले के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी मैप

रांची: झारखंड में 'फोनी' चक्रवात को देखते हुए राज्य में मौसम विभाग की ओर से जिला प्रशासन को अलर्ट करने के लिए सूचित किया गया है. 'फोनी' चक्रवात लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है, जिसको लेकर पूरे राज्य में अलर्ट कर दिया गया है.

देखें वीडियो

राज्य में अलर्ट
चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने आगामी दो से चार मई को झारखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और तूफान के आसार बताए हैं. चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि दो से चार मई तक पूरे राजधानी में बारिश और तेज तूफान देखने को मिलेंगे.

मध्य और उत्तर-पूर्वी इलाकों में असर ज्यादा
खासकर राज्य के दक्षिणी इलाके, मध्य और उत्तर-पूर्वी इलाकों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा.

  • दो मई को पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद और रांची में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना बताई जा रही है.
  • पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, खूंटी, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और पाकुड़ में भी चक्रवात को लेकर तेज बारिश देखने को मिलेगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा की भी मौसम विभाग ने आसार जताए हैं.
  • मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दो से 4 मई तक लोगों को जंगली इलाके और मैदानी इलाकों में जाने से मना किया गया है.
  • 'फोनी' चक्रवात के भयावह रूप को देखते हुए राज्य में जिला प्रशासन ने राजधानी सहित कई जिलों के स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है.
  • 'फोनी' चक्रवात को देखते हुए राजधानी के जिला प्रशासन ने तीन मई और चार मई को सभी निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.
  • बंगाल से सटे इलाके साहिबगंज में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 'फोनी' चक्रवात के आने की संभावना को देखते हुए जिले में चलने वाले सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालय और सरकारी संस्थान तीन और चार मई को बंद करने के आदेश दिए हैं.
  • सरायकेला खरसावां में भी फोनी चक्रवात को देखते हुए तीन, चार और पांच मई को सभी सरकारी और निजी विद्यालय को बंद करने का आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है.
  • जमशेदपुर में 'फोनी' चक्रवात को लेकर तीन और चार मई को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने बंद करने का आदेश जारी किया है.
  • चक्रवात को लेकर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की आंधी मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश को देखते हुए लातेहार में भी शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है.
  • वज्रपात और मेघ गर्जन को देखते हुए गुमला में भी शिक्षा से जुड़े पदाधिकारियों ने सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

एनडीआरएफ की टीम भी है सचेत
वहीं, चक्रवात के भयावह रूप को देखते हुए पूरे राज्य में एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात कर दिया गया है. खासकर ओडिशा से सटे इलाकों में एनडीआरएफ की टीम तैनात है और किसी भी परिस्थिति या आपदा में लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-गोड्डा के गदर में डटे 13 उम्मीदवार, स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद जारी हुआ लिस्ट

क्षति होने की ज्यादा संभावना

बता दें कि झारखंड जंगल प्रधान प्रदेश है. ऐसे में मेघ गर्जन और वज्रपात से क्षति होने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है और एनडीआरएफ की टीम को भी सचेत कर दिया गया है.

Last Updated : May 2, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details