रांची: औरंगाबाद रेल हादसे में मजदूरों की हुई मौत पर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कम से कम सात-सात लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए. आलम ने कहा कि संबंधित सरकारें यह मुआवजा उन मजदूरों के परिवारवालों को दें. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. इससे यही महसूस हो रहा है कि लोग किस तरह अपने घरों को लौटना चाहते हैं.
औरंगाबाद में मजदूरों की मौत पर आलमगीर आलम ने जताया शोक, कहा- भगवान परिजनों को हिम्मत दे - औरंगाबाद में रेल दुर्घटना में मजदूरों की मौत
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने औरंगाबाद रेल हादसे में मजदूरों की हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. इससे यही महसूस हो रहा है कि लोग किस तरह अपने घरों को लौटना चाहते हैं.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
ये भी पढ़ें-बीजेपी का आरोप, गोएबल्स की सिद्धांत पर चल रहा है JMM
घटना में 16 लोगों की मौत
दरअसल, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर सोए प्रवासी मजदूरों के ऊपर शुक्रवार की सुबह ट्रेन गुजर गई. इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई.