झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

औरंगाबाद में मजदूरों की मौत पर आलमगीर आलम ने जताया शोक, कहा- भगवान परिजनों को हिम्मत दे - औरंगाबाद में रेल दुर्घटना में मजदूरों की मौत

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने औरंगाबाद रेल हादसे में मजदूरों की हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. इससे यही महसूस हो रहा है कि लोग किस तरह अपने घरों को लौटना चाहते हैं.

Minister Alamgir Alam, workers killed in Jharkhand lockdown, Aurangabad railway accident, death of laborers in Aurangabad, मंत्री आलमगीर आलम, झारखंड लॉकडाउन, औरंगाबाद में रेल दुर्घटना में मजदूरों की मौत
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

By

Published : May 8, 2020, 6:32 PM IST

रांची: औरंगाबाद रेल हादसे में मजदूरों की हुई मौत पर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कम से कम सात-सात लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए. आलम ने कहा कि संबंधित सरकारें यह मुआवजा उन मजदूरों के परिवारवालों को दें. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. इससे यही महसूस हो रहा है कि लोग किस तरह अपने घरों को लौटना चाहते हैं.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
आलमगीर आलम ने जताया शोकआलमगीर आलम ने कहा कि लोग खाना पीना भूल गए, सब लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. ऐसे में वे लोग थक कर रेल की पटरी पर सो गए और उनके ऊपर से रेल गुजर गई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस कठिन परिस्थिति में परिजनों को भगवान हिम्मत दे और मृत व्यक्तियों की आत्मा को शांति मिले.

ये भी पढ़ें-बीजेपी का आरोप, गोएबल्स की सिद्धांत पर चल रहा है JMM

घटना में 16 लोगों की मौत
दरअसल, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर सोए प्रवासी मजदूरों के ऊपर शुक्रवार की सुबह ट्रेन गुजर गई. इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details