झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

AJSU ने जारी की सातवीं सूची, हेमंत सोरेन के खिलाफ गैब्रियल हेंब्रम ठोंकेगे ताल

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आजसू पार्टी ने अपनी सातवीं सूची जारी कर दी है. पार्टी ने बरहेट से हेमंत सोरेन के खिलाफ गैब्रियल हेंब्रम को मैदान में उतारा है तो वहीं जेएमएम के पूर्व विधायक सुफल मरांडी को महेशपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

AJSU party released seventh list
सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो

By

Published : Nov 26, 2019, 6:41 PM IST

रांची: झारखंड के महासमर में आजसू पार्टी इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है. इसी कड़ी में आजसू पार्टी ने अपनी सातवीं सूची जारी कर दी है. इसके तहत पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और सोमवार को आजसू की सदस्यता ग्रहण करने वाले सुफल मरांडी को महेशपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

आजसू की सातवीं सूची

बरहेट से गैब्रियल हेंब्रम लड़ेंगे चुनाव
वहीं, दुमका जिले के जामा विधानसभा सीट से स्टेफी टेरेसा मुर्मू को आजसू ने उम्मीदवार बनाया है. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने सूची जारी की, इस सूची के अनुसार राजमहल से ताजुद्दीन, बरहेट से गैब्रियल हेंब्रम, देवघर से संतोष पासवान, जमुआ से सत्य नारायण दास और गांडेय से अर्जुन बैठा आजसू पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः जेएमएम का गढ़ है बरहेट विधानसभा सीट, बीजेपी की आज तक नहीं हुई है जीत

2014 में 8 सीटों पर दिया था उम्मीदवार
बता दें कि आजसू पार्टी ने पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था, और पार्टी को 8 सीटें मिली थी. जिसमें से पांच सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी, इस चुनाव में पार्टी ने बीजेपी से 17 सीटों की मांग की थी. उनकी बात नहीं बनने के बाद पार्टी ने चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details