रांचीः सूबे का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल रिम्स सवालों के घेरे में आ गया है. यहां के मेडिकल बोर्ड ने 22 मार्च को लालू यादव की खराब सेहत का हवाला देकर दिल्ली स्थित एम्स के लिए रेफर कर दिया था. इसके बाद लालू यादव के परिजन चार्टर्ड विमान से उन्हें दिल्ली लेकर गए थे. लेकिन एम्स के डॉक्टरों ने जांच के बाद स्पष्ट कर दिया कि लालू यादव को यहां इलाज कराने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में लालू यादव को चार्टड विमान से रांची लाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश राजद नेता अभय सिंह ने बताया कि लालू यादव के दोपहर दो से चार बजे के बीच रांची पहुंचने की संभावना है.
मंगलवार रात लालू यादव किडनी की स्थिति बिगड़ने के बाद एयर एम्बुलेंस से दिल्ली गए थे. रात भर इमरजेंसी में उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार गिरावट (Lalu Prasad Yadav Health Worsens ) की वजह से उन्हें रांची स्थित रिम्स से एम्स नई दिल्ली शिफ्ट किया गया था. मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया था कि लालू प्रसाद यादव (RJD Leader Lalu Prasad Yadav) की किडनी के फंक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को हुई जांच में उनकी क्रिएटनिन लेवल 4.6 पाया गया है. यह एक खतरनाक संकेत है, इसलिए उन्हें तत्काल हायर मेडिकल सेंटर ले जाये जाने की जरूरत है.