रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार अपने पद से इस्तीफे देने के बाद पार्टी में हड़कंप मचा गया. वहीं उनके इस्तीफे की वजह को लेकर कई चर्चाएं भी हुई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस में जहां पार्टी के नेता डॉ अजय कुमार के सहयोगियों को अपराधी की श्रेणी में रखा गया. वहीं डॉ अजय के कार्यकाल में किए गए कार्यों को भी सराहना कई नेताऔ ने की.
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि डॉ अजय ने अपनी भावनाओं को आलाकमान से अवगत करा दिया है. अब इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व ही कोई फैसला लेगी. लेकिन एक बात यह भी तय है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया है. ऐसे में आलाकमान किन बातों को संज्ञान में लेती है और क्या निर्णय लेती है. यह आने वाला समय ही बताएगा.