रांची: महानगर कांग्रेस कमिटी ने रविवार को आपात बैठक बुलाकर महानगर कमेटी भंग करने का प्रस्ताव पारित किया है. इसके साथ ही कमेटी के पुनर्गठन की मांग अध्यक्ष संजय पांडे से की गई है. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में महानगर कांग्रेस कमिटी नए तेवर के साथ उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने में अपनी भूमिका को मजबूती से रख सके.
इस बाबत रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी रिंकू तिवारी ने बैठक कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिटी भंग करने के पारित प्रस्ताव की जनकारी को साझा किया है. वहीं उन्होंने कहा कि जिन महानगर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा को लेकर उम्मीद जताई है कि वो भी हमेशा पार्टी के प्रति समर्पित रहेंगे और जरूरत पड़ने पर उनसे भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय के प्रति आस्था जताते हुए उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही.
ये भी पढ़ें-फ्रेंडशिप डे पर राजधानी में दिखा युवाओं का उत्साह, गिफ्ट और चॉकलेट देकर एक-दूसरे को दी बधाई
19 लोग दे चुके हैं इस्तीफा
हालांकि माना जा रहा है कि महानगर कांग्रेस कमिटी में लगातार इस्तीफे के दौर से घबरा कर कमिटी ने ये निर्णय लिया है. क्योंकि तीन दिनों के अंदर 19 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इस सवाल पर मीडिया प्रभारी रिंकू तिवारी ने कहा है कि इस्तीफे के दौर से कमिटी भंग करने के प्रस्ताव का कोई लेना-देना नही है. बल्कि महानगर कांग्रेस में निष्क्रिय सदस्यों और नए सक्रिय सदस्यों की भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.
कई वार्ड के कार्यकर्ताओं का भी इस्तीफा
बता दें कि रविवार को तीसरे दिन महानगर कांग्रेस कमिटी से 9 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है और अब तक इस्तीफा देने वालों की संख्या 19 हो गयी है. इस्तीफा देने वालों में कांके प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ लाल पासवान, महासचिव जगन्नाथ साहू, सचिव शंभू गुप्ता, कोकर प्रखंड उपाध्यक्ष अमित चौरसिया, कोकर प्रखंड सचिव सुरेश सिंह मुंडा, वार्ड 7 के अध्यक्ष अजय लोहरा, वार्ड-8 के अध्यक्ष अमन आईन,रातू रोड प्रखंड अध्यक्ष सोनू वर्मा, सदस्य सुनील सहाय शामिल हैं.