रांची: मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत सूबे के सरकारी स्कूलों के बच्चों को देश के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है. हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी देखने के बाद अब स्कूली छात्रों को दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक दिखाने ले जाया जाएगा. 20 अगस्त को हटिया से स्पेशल ट्रेन के जरिए यह बच्चे रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना: रामोजी फिल्म सिटी के बाद झारखंड के 2 हजार स्कूली छात्र दिल्ली में देखेंगे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक - School Students of Ramoji Film City
मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत झारखंड के स्कूली बच्चों को देश के कई ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत बच्चों को पहले हैदराबाद स्थित ऐतिहासिक जगहों के साथ ही रामोजी फिल्म सिटी का भ्रमण कराया गया. वहीं, दूसरे चरण में झारखंड के 2 हजार बच्चे 20 अगस्त को हटिया से स्पेशल ट्रेन के जरिए अमृतसर के लिए रवाना होंगे.
हर साल मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत राज्य के स्कूली बच्चों को देश के विभिन्न ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता रहा है. इस साल भी सीएम शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत बच्चों को पहले हैदराबाद स्थित ऐतिहासिक जगहों के साथ ही रामोजी फिल्म सिटी का भ्रमण कराया गया. वहीं, दूसरे चरण में राज्य के 2 हजार बच्चे 20 अगस्त को हटिया से स्पेशल ट्रेन के जरिए अमृतसर के लिए रवाना होंगे.
शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए यह निर्णय लिया है कि पहले बच्चों के लिए दिल्ली में एक दिन के लिए रुकने की व्यवस्था होगी. इसके बाद जयपुर के लिए बच्चे निकलेंगे. इस बाबत शिक्षा विभाग की ओर से विशेष रूप से तैयारियां की जा रही हैं. इसको लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर इसकी पूरी जानकारी संबंधित अधिकारियों और स्कूलों को दे दी जाएगी. हालांकि विभागीय स्तर पर तमाम स्कूलों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है.