झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अधिवक्ताओं ने जनता से की वोट करने की अपील, कहा- सोच-समझकर करें अपने प्रतिनिधि का चुनाव

लोकतंत्र के महापर्व में आम जनता की महत्वपूर्ण भागीदारी को लेकर बुद्धिजीवी अधिवक्ताओं ने जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जरूरी है कि लोग अपनी समझदारी से एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव करे, जो उनके हित में सोचे.

जनता से वोट करने की अपील

By

Published : Nov 18, 2019, 8:57 AM IST

रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियां अपने पक्ष में मतदान करने की बात कर रही है. वहीं चुनाव आयोग वोट का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जनता से अपील कर रहा है. इस बीच बुद्धिजीवी वर्ग के अधिवक्ताओं ने चुनाव और मतदान के अधिकार को लेकर आम जनता से सही उम्मीदवार को परखकर वोट देने की अपील की है. अधिवक्ताओं ने कहा कि वोट करना हर एक व्यक्ति का अधिकार है, ऐसे में अपने मत का निश्चित प्रयोग करना चाहिए और वोट जरूर डालना चाहिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-JVM में शामिल होने की अफवाहों पर BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई, कहा- बीजेपी ही है उनकी पार्टी, विरोधियों ने की थी साजिश

अधिवक्ताओं का कहना है कि मतदान करते समय ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए जो जनता के हितों के बारे में सोचे और विधानसभा में जनता की बातों को रख सके. उन्होंने कहा कि जनता का प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो एक सरकार का निर्माण करे और राज्य के हित के बारे में सोच सके.

अधिवक्ताओं ने कहा कि चुनाव के समय में किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर अपने मतदान का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए जिसकी छवि समाज में स्वच्छ और अच्छे आचरण का हो. निष्पक्ष भाव से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि 1 वोट से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है, ऐसे में अपने बहुमूल्य वोट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details