रांची: झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल अजीत कुमार अपने पद से इस्तीफे की पेशकश करेंगे. चुनाव परिणाम के बाद नयी सरकार में पद पर बने रहने के सवाल पर अजीत कुमार ने कहा कि नियम और प्रथा के तहत इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में भी काम किए हैं. अगर हेमंत सोरेन की सरकार मौका देती है तो जरूर काम करेंगे. बरहाल नियम के अनुसार इस पद से इस्तीफा देंगे.
महाधिवक्ता अजीत कुमार अपने पद से देंगे इस्तीफा, कहा- हेमंत सोरेन की सरकार देगी मौका तो करेंगे काम - Jharkhand High Court
महाधिवक्ता अजीत कुमार 24 दिसंबर यानी मंगलवार को अपने पद से त्याग पत्र दे सकते हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद अजीत कुमार ने कहा कि यदि हेमंत सोरेन की सरकार मौका देती है तो जरूर काम करेंगे.
महाधिवक्ता अजीत कुमार
वहीं, महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि पूरी लगन से काम किए है. अगर नयी सरकार से उन्हें महाधिवक्ता पद पर बने रहने का प्रस्ताव मिलेगा, तो उसे वह स्वीकार करेंगे.