रांची:झारखंड में केंद्र सरकार द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए 31 अक्टूबर को एडमिशन टेस्ट लिया जाएगा. यहां कक्षा 6, 7 और 8 में एडमिशन लिया जाता है. इस साल एडमिशन के लिए आवेदनों में से 884 एप्लिकेशन सही पाए गए हैं. 31 को होने वाले एडमिशन टेस्ट में इतने ही विद्यार्थी शामिल होंगे.
एकलव्य मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए परीक्षा राजधानी रांची में बनाए गए तीन केंद्रों में ली जाएगी. ये केंद्र जिला स्कूल, बलकृषणा प्लस 2 उच्च विद्यालय और मारवाड़ी प्लस2 उच्च विद्यालय है. सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स जिला स्कूल केंद्र में शामिल होंगे. यहां 384 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. 31 अक्टूबर को यह परीक्षा सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक होगी. जिला कल्याण पदाधिकारी की ओर से जारी सूचना में स्टूडेंट्स/अभिभावकों को परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटे पहले आने को कहा गया है. उन्हें अपने साथ पेन, पेंसिल और एडमिट कार्ड रखने को कहा गया है. इसके अलावा कोविड को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाने की बात कही गई है.
एकलव्य मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए 31 को होगा एंट्रेंस टेस्ट, 884 स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सा. - एकलव्य आवासीय विद्यालय
एकलव्य मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए 31 अक्टूबर को टेस्ट लिया जाएगा. एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल केंद्र सरकार द्वारा संचालित है. जिसमें 6,7 और 8 क्लास के बच्चों को पढ़ाया जाता है.
एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों को नवोदय विद्यालय के तर्ज पर एकलव्य स्कूलों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत राज्य में एक पहचाने गए व्यक्तिगत खेल और एक समूह के खेल के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. खेल के लिए इन सीओई में भारतीय खेल प्राधिकरण के मानदंडों के अनुसार अत्याधुनिक प्रशिक्षण, विशेष प्रशिक्षण, बोर्डिंग और ठहरने की सुविधा, खेल किट, खेल उपकरण, प्रतियोगिता प्रदर्शन, बीमा, चिकित्सा व्यय आदि के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.
इधर, राज्य के 4 विश्वविद्यालयों के गैर शैक्षणिक पदों में नियुक्ति के लिए 16 महीने पहले जो विज्ञापन निकाला गया था. उस विज्ञापन के आधार पर डीएसपीएमयू, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ,कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा और नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जानी थी. इसी विज्ञापन के तहत एसटी केटेगिरी से असिस्टेंट रजिस्ट्रार की नियुक्ति का फाइनल रिजल्ट जेपीएससी की ओर से जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट में 2 लोगों का चयन किया गया है. बताते चलें कि अभी भी विज्ञापन के आधार पर चार विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, और असिस्टेंट रजिस्ट्रार की नियुक्ति होनी है.