झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टीआरएल विभाग के सामने हो रहा था अवैध रूप से दुकान निर्माण कार्य, RU वीसी के निर्देश पर पुलिस ने की कारवाई - रांची विश्वविद्यालय की खबर

रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के मोरहाबादी कैंपस स्थित जनजातीय भाषा विभाग के सामने जमीन विवाद का मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार के निर्देश पर पुलिस ने अवैध निर्माण करने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

action on illegal shop construction work done in ranchi university
अवैध रूप से दुकान निर्माण

By

Published : Jun 7, 2021, 10:22 AM IST

रांची: आरयू (Ranchi University) और जमीन विवाद का नाता काफी पुराना है. कई बार जमीन विवाद के मामले पर रांची विश्वविद्यालय और दूसरे पक्ष थाना के साथ-साथ कोर्ट के भी चक्कर काट चुके हैं. इसके बावजूद लोगों की मनमानी कम नहीं हुई है. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के जनजातीय भाषा विभाग के ठीक सामने एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है. मामले में बताया जा रहा है कि टीआरएल के ठीक आगे दुकान निर्माण के लिए अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू किया गया था. वहीं पेड़ की टहनियों को भी काट दिया गया है. रांची विश्वविद्यालय के जमीन में अभी भी धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-रांचीः केंद्रीय विश्वविद्यालय जमीन अधिग्रहण का मामला सदन में उठा, समरी लाल ने कहा- रैयतों को नहीं मिला मुआवजा

रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे ने भी इस मामले को जोर-शोर से उठाया था और कई लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी. वर्तमान में कुलपति कामिनी कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए. पुलिस को इसकी सूचना दी और संबंधित लोगों पर रांची विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर की ओर से एफआईआर भी दर्ज कराया गया है. संबंधित लोगों ने दुकान निर्माण कराने को लेकर एक कागजात भी दिखाया है. इसके बावजूद उन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

होगी पुलिसिया कार्रवाई
अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए रांची विश्वविद्यालय का कहना है कि लगातार अब निगरानी रखी जाएगी और जो भी जमीन कब्जा मामले में संलिप्त पाए जाएंगे उन पर पुलिसिया कार्रवाई जरूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details