झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नामकुम रेलवे स्टेशन पर चल रहा था फर्जी टिकट बनाने का गोरखधंधा, निलंबित हुआ बुकिंग क्लर्क, एक गिरफ्तार - Rajdhani Express

रांची के नामकुम रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट के फर्जीवाड़े में दलालों और रेलवे विभाग के कर्मचारियों की संलिप्ता सामने आई है. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में चेन्नई के एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जबकि रेलवे ने एक बुकिंग क्लर्क को निलंबित कर दिया है.

55
55

By

Published : Aug 7, 2021, 1:28 PM IST

रांची:राजधानी के रेलवे स्टेशन पर टिकट दलाली को लेकर शुक्रवार (6 अगस्त 2021) को बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में एक बुकिंग क्लर्क की संलिप्ता को देखते हुए कॉमर्शियल विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- चक्रधरपुर थाने का एएसआई गणेश सिंह गिरफ्तार, 5 हजार घूस लेते एसीबी ने पकड़ा रंगेहाथ

पकड़ा गया चेन्नई का मास्टरमाइंड

बता दें कि गुरुवार को नामकुम स्टेशन पर छापेमारी कर कई टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार दलालों में एक चेन्नई का मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया था, जो काफी समय से रेल टिकट के फर्जीवाड़े में लगा हुआ था. चेन्नई के दलाल के गिरफ्त में आने के बाद इस धंधे में लगे कई दूसरे लोगों के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिसके बाद विभाग पूरे मामले में कार्रवाई कर रहा है.

प्रदीप गुप्ता होंगे नए डीआरएम


शुक्रवार (6 अगस्त 2021 ) को रांची रेल मंडल के नए डीआरएम को लेकर अधिसूचना जारी की गई. वर्तमान डीआरएम नीरज अम्बष्ठ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. नए डीआरएम के रूप में प्रदीप गुप्ता जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे. रेलवे की ओर से रांची रेल मंडल को इससे संबंधित पत्र भी भेज दिया गया है.

खेलों को बढ़ावा देने में जुटा रेलवे

रांची रेल मंडल में नए डीआरएम के ज्वाइन करने की खबर के बीच शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. उन्होंने हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया और खेलों को बढ़ावा देने के लिए रेल मंडल के खेल अधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों से विचार विमर्श किया. प्रशांत कुमार मिश्रा ने हॉकी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समुराय टेटे और असुंता लकड़ा से भी मुलाकात की. दोनों पूर्व खिलाड़ियों से भी झारखंड में खेल को बेहतर करने के लिए फीडबैक लिया गया.

लोहरदगा-टोरी रूट पर परिचालन को मंजूरी

झारखंड के रेल यात्रियों की काफी पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन को लोहरदगा टोरी रूट से होकर चलाने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि इस रूट से ट्रेन चलने पर रांची से दिल्ली की दूरी 3 घंटे कम हो जाएगी. इसमें यात्रियों को जहां समय की बचत होगी .वहीं ट्रेन परिचालन में भी रेलवे को कम खर्च आएगा. टोरी रूट को लेकर हमेशा मुखर रहे रांची के सांसद संजय सेठ ने रेलवे के इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि इस पर जल्द ही काम शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details