झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के शातिर 'WANTED' होंगे तड़ीपार, बन रही लिस्ट - डीआईजी

रांची में कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. राजधानी के आठ से अधिक कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी. रांची रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि रांची पुलिस 12 से अधिक अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है.

अपराधियों पर लगेगा सीसीए

By

Published : May 4, 2019, 5:12 PM IST

रांची: राजधानी रांची में अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध की वारदातों पर रोकथाम के लिए राजधानी के आठ से अधिक कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी. जिन थाना क्षेत्रों में इन अपराधियों का आतंक है वहां के थाना प्रभारियों ने जिला बदर और सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर एसएसपी के पास भेज दिया है.

अपराधियों पर लगेगा सीसीए

किन-किन पर दिया गया प्रस्ताव

  • रांची के कुख्यात अपराधी मो दानिश, संदीप थापा
  • रिंकू कुरैशी, सरफराज उर्फ भोलू , गोल्डन को जिला बदर
  • मुन्ना कुरैशी और शकील उर्फ पाव पर सीसीए लगाने की अनुशंसा

सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई
बता दें कि इन अपराधियों के खिलाफ लोअर बाजार, धुर्वा, नामकुम, सदर और कोतवाली थाने में हत्या, रंगदारी, मारपीट समेत दर्जनों दूसरे मामले दर्ज हैं. भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि इन अपराधियों के जेल से बाहर रहने से इलाके में अशांति फैलेगी. इस लिए इन पर सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की जाए.

रिंकू कुरैशी पर बड़े मामले, शकील पाव जिस्म के कारोबार में भी शामिल
रिंकू कुरैशी रांची के लोअर बाजार इलाके का कुख्यात अपराधी है. कुरैशी पर फरवरी 2009, फरवरी 2010, अप्रैल 2010, अक्टूबर 2011, 31 जनवरी 2018 में रंगदारी और मारपीट के अलावा मार्च 2018 में हत्या के मामला थाने में दर्ज है. इसमें से अधिकतर मामले में रिंकू कुरैशी फरार चल रहा है.

जिस्म का धंधा
वहीं, शकील उर्फ पाव के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. शकील उर्फ पाव रांची का सबसे पुराना आर्म्स सप्लायर है. शकील अब जिस्म के कारोबार से भी जुड़ गया है. शकील रांची में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक महिला के साथ जिस्म का धंधा चला रहा है.

नेपाली लड़कियों का सप्लायर
आर्केस्ट्रा में काम करने वाली महिला के साथ मिलकर शकील इन दिनों बिहार और यूपी के राश्ते नेपाली लड़कियों को रांची लाता है. यहां व्हाट्सएप और वेबसाइट के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाता है. सीआईडी की टीम ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए रांची एसपी को पत्र भी लिखा है.

कुख्यात फिरोज की सीसीए अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव
कुख्यात अपराधी फिरोज पर लगे सीसीए की अवधि बढ़ाने की की अनुशंसा लोअर बाजार थाने की तरफ से की गई है. भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि फिरोज पर नामकुम और लोअर बाजार थाने में हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. ऐसे अपराधी अगर जल्द जेल से निकल जाते हैं तो इलाके में फिर से माहौल खराब होने की संभावना है. इस लिए इस पर सीसीए लगाना जरूरी है, ताकि दूसरे अपराधी भी अपराध करने से परहेज करे.

कई अपराधियों की कुंडली खंगाल रही पुलिस
रांची रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि रांची पुलिस 12 से अधिक अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है. जेल के अंदर और जेल से बाहर दोनों की गतिविधियों पर पुलिस की टीम नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-महिला की जहां भी इज्जत की बात होगी, बीजेपी साथ होगी: निशिकांत दुबे

कौन-कौन कुख्यात है बाहर

  • हाल के दिनों में जो अपराधी जेल से रिहा हुए हैं उनमें कुख्यात संदीप थापा
  • बिट्टू मिश्रा, प्रकाश यादव, रणधीर वर्मा, सोनू पंडा
  • विकास सिंह, सन्नी मलिक, मोनू सिंह और निक्की शर्मा शामिल है.

जिला बदर, थाना हाजिरी की कार्रवाई
रांची डीआईजी के अनुसार, जो अपराधी हाल में जेल से बाहर निकले हैं उन्हें यह सख्त हिदायत दी गई है कि वे थाना में हाजिरी दे. इसके अलावा वैसे अपराधियों के खिलाफ विशेष टीम का गठन किया गया है जो जेल से बाहर निकलकर आपराधिक वारदातों में लिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details