रांची: तुपुदाना के हजाम बस्ती में 14 साल पहले डायन-बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या के मामले में दसवें आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपी आनंद महतो है और वह हजाम बस्ती का ही रहने वाला है. घटना के बाद से आरोपी आनंद गांव छोड़कर खूंटी में जा बसा था.
नाम बदलकर खूंटी में रह रहा था
खूंटी में आनंद राजू महतो के नाम से रह रहा था. तकनीकी सेल की मदद से तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने टीम के साथ खूंटी में छापेमारी कर उसे दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ न्यायालय से भी वारंट जारी थी. आरोपी आनंद ने पूछताछ के क्रम में पुलिस के सामने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. इससे पहले तुपुदाना पुलिस मामले में हरि महतो और मोटू खोया उर्फ सुनील खोया को भी जेल भेज चुकी है. तुपुदाना थानेदार के अनुसार आनंद महतो वर्ष 2005 में घटना को अंजाम देने के बाद पंजाब भाग गया था. वहीं मजूदरी करता था. इधर हाल में उसे लगा कि पुलिस उसे भूल चुकी है. इसके बाद वह खूंटी स्थित अपने ससुराल में आकर रहने लगा था. बीच-बीच में वह हजाम आता था.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल ने बीजेपी को बताया घोटालों की सरकार, कहा- हमारी सरकार बनी तो करेंगे सभी वादे पूरे