झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कमल भूषण हत्याकांड के आरोपी डब्लू-छोटू का रहा है आपराधिक इतिहास, 2009 में पुलिसकर्मी की भी कर चुके हैं हत्या

कमल भूषण हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस ऑफिसर की भी हत्या की है. बताया जा रहा है कि सुखदेव नगर थाने (Sukhdev Nagar Police Station) के एक पुलिस अधिकारी की हत्या 2009 में हुई थी. इस हत्याकांड में भी डब्लू और छोटू संलिप्त था.

Kamal Bhushan murder case
कमल भूषण हत्याकांड के आरोपी डब्लू-छोटू ने पुलिसकर्मी का भी कर चुका है हत्या

By

Published : Jun 5, 2022, 10:31 PM IST

रांचीः चर्चित बिल्डर कमल भूषण हत्याकांड में गिरफ्तार डब्लू कुजूर की एक और बड़ी हत्याकांड में संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि साल 2009 में सुखदेवनगर इलाके के एक पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सुखदेवनगर थाने (Sukhdev Nagar Police Station) में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. लेकिन इस मामले का आज तक खुलासा नहीं हो पाया था. डब्लू के पकड़े जाने के बाद पुलिस को जानकारी मिली है कि डब्लू और छोटू ने मिलकर पुलिसकर्मी की हत्या की थी.

यह भी पढ़ेंःरांची में कमल भूषण हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की मदद से दबोचे गए अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अफसर की हत्या के पीछे की वजह रिश्वत मांगा जाना बताया जा रहा है. पुलिस ऑफिसर किसी मामले में डब्लू से रिश्वत मांग रहा था. अब पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है. संबंधित फाइल फिर से खंगाला जा रहा है. हालांकि, इस मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


कमल भूषण की हत्या में गिरफ्तार डब्लू कुजूर, उसका बेटा राहुल कुजूर, कांटाटोली के रहने वाले मुनव्वर और काविश अदनान को लेकर पुलिस की टीम रांची लौट रही है. इन गिरफ्तार आरोपियों को ट्रेन से लाया जा रहा है. सोमवार को पुलिस रांची पहुंचेगी. इसके बाद अपराधियों से पूछताछ होगी. कमल भूषण हत्याकांड में प्रयोग किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. कमल भूषण हत्याकांड के साथ साथ पुलिस ऑफिसर की हत्याकांड में भी पूछताछ की जायेगी.



30 मई को पिस्का मोड़ के मंडप रोड के समीप कमल भूषण की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए थे. पहले अपराधी कोलकाता गए थे. इसके बाद कोलकाता से दिल्ली फरार हो गए. इसकी सूचना रांची पुलिस के एसआइटी मिली. एसआईटी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन अपराधियों को दिल्ली के गाजीपुर से गिरफ्तार किया. इन सभी को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद रांची लाया जा रहा है.


कमल भूषण की हत्या की साजिश की पूरी जानकारी बेटी यामिनी को थी. डब्लू कुजूर के बेटे राहुल और छाेटे भाई छाेटू कुजूर जब इसकी साजिश कर रहे थे, तब पूरी जानकारी थी. इससे पहले बेटी ने खुद अपने पिता को फंसाने की कोशिश भी की थी. यामिनी ने कहा था कि उसने राहुल के साथ प्रेम विवाह किया था. इससे दुश्मनी हो गई और वे मारना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details