रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए रांची स्थित स्वास्थ्य निदेशालय के क्लर्क को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. कृष्णकांत बराला जो स्वास्थ्य निदेशालय का क्लर्क है वो अपने ही एक कर्मचारी के ऊपर चल रहे जांच मामले में क्लीन चिट दिलावने के लिए रिश्वत मांग रहा था. इस मामले को लेकर स्वास्थ विभाग के अनुबंध कर्मचारी संतोष ने एसीबी में शिकायत की थी.
ACB की कार्रवाई, स्वास्थ्य निदेशालय का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार - रांची की खबर
रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है. एसीबी ने स्वास्थ्य निदेशालय के क्लर्क को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-ACB in Action: रिश्वत लेते जेई और पंचायत सेवक गिरफ्तार, पलामू एसीबी की कार्रवाई
क्या है पूरा मामला:एसीबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आठ मार्च को संतोष कुमार ने एसीबी के समक्ष शिकायत की थी कि विभागीय मामले में क्लीनचिट देने के लिए उनसे घूस की मांग की जा रही है. एसीबी के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के द्वारा जांच कराए जाने के बाद मामले को सत्य पाया गया. जिसके बाद एसीबी की टीम स्वास्थ्य निदेशालय पहुंची. जहां लेते हुए कृष्णकांत को एसीबी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा.