रांची: रांची विश्वविद्यालय ने इस वर्ष भी चांसलर पोर्टल के जरिए ही नामांकन लेने को लेकर निर्णय लिया है. गौरतलब है कि इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शत प्रतिशत नामांकन चांसलर पोर्टल के जरिए ही लेने का मन बनाया है. वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध भी शुरू हो गया है. एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लेने का विरोध किया है.
एबीवीपी का कहना है कि पिछले साल भी चांसलर पोर्टल के जरिए ही विद्यालय के तमाम कॉलेजों में नामांकन लिया गया था. इस वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो गये थे. दोबारा ऐसी गलती विश्वविद्यालय ना करें जिससे कि विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़े.