झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के बुंडू में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - रांची में आत्महत्या का मामला

रांची में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. व्यक्ति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, लेकिन स्पष्ट लिखावट नहीं होने के कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

A person committed suicide
रांची में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 4, 2020, 10:00 AM IST

बुंडू, रांचीः बुंडू थाना क्षेत्र के टांगर टोली मोहल्ला में समीर मुंडा नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि समीर मुंडा किराए के मकान में बुंडू के टांगर टोली मोहल्ले में रहता था. वह अपनी पत्नी को रांची रिश्तेदारों के यहां छोड़ कर आया. उसके बाद घर पहुंचने पर उसकी पत्नी ने फोन किया. समीर मुंडा से फोन पर सीधी बात नहीं हुई. आस-पास के लोगों को उसकी पत्नी ने बात कराने को कहा. जिसके बाद समीर को बुलाने गए लोगों ने देखा कि समीर फंदे पर लटका हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद पीएमसीएच में पुलिस और डॉक्टर के बीच मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

मकान मालिक और आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को फंदे से उतारा और अपने कब्जे में कर लिया. जानकारी के अनुसार समीर मुंडा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, लेकिन कुछ स्पष्ट लिखावट नहीं होने के कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details