रांची: राजधानी में हुई चाकूबाजी में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है. परिवार वालों ने बताया कि मोहल्ले का ही एक नशेड़ी युवक चोरी के इरादे से घर में घुसा था और चोरी का विरोध करने पर उसने परिवार के 4 लोगों को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें-नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर झारखंड बीजेपी ने दी बधाई, कहा- नई ऊंचाइयों को हासिल करेगी बीजेपी
किसने मारा चाकू
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में नशे का आदि टेनी नाम के युवक ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले सुभान अली, शाहिद अली, अमजद अली और वाजिद अली को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. इस हमले में सुभान और शाहिद अली बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घर में घुसते ही अचानक कर दिया हमला
हमले में बुरी तरह से घायल शाहिद अली की पत्नी सोनम प्रवीण ने बताया कि ठंड की वजह से मंगलवार की सुबह काफी देर तक वे लोग सोए हुए थे. अचानक घर में किसी के आने की आहट हुई. इस बीच उनके पति शाहिद अली ने देखा कि एक युवक उनके घर में चोरी का प्रयास कर रहा है .जैसे ही वे उसके पास गए चोरी करने आए युवक ने उन्हें चाकू मार दिया. इस दौरान जब घर के बाकी लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर ने उन्हें भी चाकू मार दिया. वहीं, वाजिद अली ने जब आरोपी से चाकू छीनने की कोशिश की जिसमें उसकी उंगली कट गई और आरोपी फरार हो गया.
हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली और हिंदपीढ़ी थानेदार आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक टेनी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कोतवाली थाना प्रभारी ब्रज कुमार ने बताया कि आरोपी हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है कि आखिर इस हमले के पीछे चोरी वजह है या कुछ और. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.