रांची: झारखंड में अब पुलिसवालों पर भी कोरोना का कहर साफ नजर आ रहा है. पूरे लॉकडाउन के दौरान झारखंड में मात्र एक पुलिसकर्मी ही कोरोना से संक्रमित हुआ था. लेकिन अनलॉक के शुरुआत से लेकर अब तक यह आंकड़ा बढ़कर 96 हो गया है.
सड़क पर तैनात पुलिस बल ज्यादा प्रभावित
कोरोना संक्रमण के दौरान 24 घंटे तक आम लोगों की सेवा के लिए सड़कों पर रहने वाली पुलिस फोर्स अब खुद ही कोरोना संक्रमण के शिकार होने लगे हैं. कोरोना का खतरा पुलिस फोर्स पर मंडराने लगा है. कोरोना को लेकर फोर्स में दहशत का माहौल है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार तक आए रिपोर्ट में झारखंड के अलग-अलग जिलों से कुल 96 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. 96 पुलिसकर्मियों में से एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर का, पुलिस निरीक्षक स्तर के दो अधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 6 अधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 19 अधिकारी , 11 हवलदार, 43 आरक्षी और चालक, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तीन और होमगार्ड के 7 जवान पॉजिटिव हैं. यह रिपोर्ट गुरुवार सुबह तक की है.