झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से झारखंड में पहली मौत, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती

9 new corona cases were reported in jharkhand total number of patients is 13 now
हिंदपीढ़ी

By

Published : Apr 9, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 3:07 PM IST

07:43 April 09

झारखंड में कोरोना के 9 पॉजिटिव मामले आने से मचा हड़कंप, कुल मरीजों की संख्या हुई 13

रांची: झारखंड में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. बोकारो के बीजीएच में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है. 24 घंटे के भीतर कोरोना के 9 पोजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. इन 9 पोजिटिव मामलों में 5 मामले रांची के हिंदपीड़ी इलाके से जुड़े हैं यहां अब कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है. जबकि चार नए मामले बोकारो से जुड़े हैं. इस तरह झारखंड में कोरोना पोजिटिव मरीजों की कुल संख्या 13 हो गई है. इनमें एक मरीज की मौत के बाद एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 12 है.

आज नौ नए मामले आने से पहले झारखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4 थी. पहला मामला रांची के हिंदपीड़ी में मिला था. यहां मलेशिया से आई महिला कोरोना पोजिटिव मिली थी इसके बाद रांची के हिंदपीड़ी इलाके से ही कोरोना की दूसरी मरीज मिली थी. जबकि हजारीबाग में एक मामला मामने आया था और बोकारो से भी एक मामला सामने आया था.  

आश्चर्य की बात है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कल रात एक बुलेटिन जारी हुआ था. जिसमें पोजिटिव केस का कोई जिक्र नहीं था. इससे साफ है कि टेस्ट रिपोर्ट जारी करने भी गड़बड़ी हो रही है.  

Last Updated : Apr 9, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details