झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM की 8वीं और अंतिम सूची जारी, 81 में से कुल 43 सीट पर पार्टी ने उतारे हैं उम्मीदवार - गांड्ये से सरफराज अहमद जेएमएम प्रत्याशी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम 81 में से कुल 43 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है. बुधवार को जेएमएम ने 8वीं और अंतिम लिस्ट जारी की है.  सरफराज अहमद को गांडेय से और परिमल कुमार सिंह को सारठ से अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है.

8th list of JMM released
JMM की 8वीं लिस्ट जारी

By

Published : Nov 27, 2019, 1:44 PM IST

रांची: प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है. नई लिस्ट में सरफराज अहमद को गांडेय से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह मल सारठ से उम्मीदवार बनाए गए हैं.

सरफराज अहमद कांग्रेस के नेता रहे हैं, इसके साथ ही गांडेय से विधायक भी रह चुके हैं. महागठबंधन के तहत तय फॉर्मूले के अनुसार झामुमो कुल 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. बुधवार को घोषित लिस्ट के साथ झामुमो ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

JMM की 8वीं लिस्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details