रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के 7 न्यायकर्मी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद झारखंड हाई कोर्ट के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है.
झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोरोना का भीषण प्रकोप बढ़ रहा है. इसके चपेट में झारखंड हाई कोर्ट के भी कई कर्मचारी आ गए हैं. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर हाई कोर्ट के कर्मचारियों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, कई लोगों के सैंपल में से लगभग 7 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अन्य कई कर्मचारियों का भी सैंपल जांच के लिए लगातार भेजा जा रहा है. हाई कोर्ट परिसर में चल रहे न्यायिक कार्य और गैर न्यायिक कार्य को तत्काल स्थगित कर दिया गया है.
झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित - jharkhand high court
झारखंड में कोरोना के लगातार मिल रहे मामले के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. नेता और मंत्री के बाद अब झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए. बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट के 7 न्यायकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है.
झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें-इंडियन आइडल फेम सिंगर की एयर होस्टेस पत्नी कोरोना पॉजिटिव, 11 जून को हुई थी शादी
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और उसकी चपेट में आने से बचाव को ध्यान में रखते हुए 13 जुलाई से ही हाई कोर्ट परिसर को सील करके सेनेटाइज किया जा रहा था.