रांची: झारखंड में हर दिन कोरोना मरीजों का इजाफा हो रहा है. रिम्स के टेस्टिंग लैब से गुरुवार को आए रिपोर्ट में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं.
रिम्स में फिर 23 लोग संक्रमित
रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को देर शाम 665 संदिग्दधों के सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें कोरोना के 68 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि रिम्स में फिर 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावे रांची जिले के विभिन्न इलाकों से 11 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.