झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RU का दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति की सुरक्षा में 14 IPS, 48 DSP सहित 5 हजार जवान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा में कुल पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा

By

Published : Sep 30, 2019, 4:36 AM IST

रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल सहित पूरे शहर में पांच हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए 14 आईपीएस, 48 डीएसपी के अलावा रांची में अतिरिक्त पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है.

देखें पूरी खबर

सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसी कड़ी में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को कई बार रांची एसएसपी अनीश गुप्ता और ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पहुंचे. सुरक्षा और ट्रैफिक के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हाई अलर्ट पर रहें, कोई भी पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान अनावश्यक व्यस्त नहीं रहें.

ये भी पढ़ें-रांची यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शिरकत


तीन लेयर पर होगी जांच
दीक्षांत मंडप में तीन लेयर की सुरक्षा होगी. तीनों लेयर में जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश कराया जाएगा. इसे लेकर एसएसपी ने निर्देश दिया है कि हर लेयर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पेश आना है.

ये भी पढ़ें-Navratri 2019: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

'अच्छी तरह से करें जांच'
एसएसपी ने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने वालों से पुलिसकर्मी उलझें नहीं, कोई संदिग्ध लगने पर उनका सत्यापन किया जाए. जरूरत पड़ने पर हिरासत में लें. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. चूंकि प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है. मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही लोगों को अंदर भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details