रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम स्थल सहित पूरे शहर में पांच हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा के लिए 14 आईपीएस, 48 डीएसपी के अलावा रांची में अतिरिक्त पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है.
सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसी कड़ी में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को कई बार रांची एसएसपी अनीश गुप्ता और ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पहुंचे. सुरक्षा और ट्रैफिक के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हाई अलर्ट पर रहें, कोई भी पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान अनावश्यक व्यस्त नहीं रहें.
ये भी पढ़ें-रांची यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शिरकत