झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAP-10 पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा 40 बेड का अस्पताल, कोरोना संक्रमितों के इलाज की होगी व्यवस्था - रांची में कोरोना संक्रमितों के इलाज की होगी व्यवस्था

झारखंड पुलिस में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस मुख्यालय काफी सजग और सतर्क है. साथ ही विभाग की ओर से जवानों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जा रही है. इसी कड़ी में रांची में JAP-10 पुलिसकर्मियों के लिए 40 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. जिसमें कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था होगी.

40-bed hospital to be built for JAP-10 policemen in Ranchi
झारखंड पुलिस

By

Published : May 6, 2021, 8:15 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 40 बेड का अस्पताल बनाने का काम शुरू हो गया है. झारखंड आर्म्ड फोर्स 10 मुख्यालय में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए 80 बेड के अस्पताल को कोविड सेंटर के तौर पर विकसित करने की मांग झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से की थी. इस मामले में एसोसिएशन के पत्र के आधार पर मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार किया था. स्वास्थ्य विभाग के पत्राचार के आधार पर जैप 10 में 40 बेड के कोविड अस्पताल को बनाने की मंजूरी मिल गई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित पिता से मिलकर लौट रहा था बेटा, सड़क हादसे में हुई मौत


जरूरी मेडिकल उपकरण की खरीदारी के आदेश
आईजी प्रोविजन ने इसके लिए जरूरी सामनों की खरीद का आदेश जारी किया है. जल्द ही पुलिसकर्मियों के लिए जैप 10 में अस्पताल की व्यवस्था हो जाएगी. इससे पहले राज्य पुलिस मुख्यालय की पहल पर रांची के कुटे में संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं.

अब तक 24 पुलिसकर्मियों की हो चुकी है मौत
कोरोना संक्रमण के कारण राज्यभर में अब तक 24 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. पुलिसकर्मियों की मांग है कि कोरोना ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा दिया जाए. साथ ही ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने के कारण मरने वाले पुलिसकर्मियों को शहीदों के बराबर सुविधाएं दी जाएं. एसोसिएशन के इस डिमांड पर भी सरकार की ओर से विचार करने की सहमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details