झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में ट्रैफिक जवान का कटा 35 हजार का चालान, लोगों में दिख रहा नए नियम का खौफ

राजधानी रांची में नए ट्रैफिक नियम का लोगों में खौफ दिख रहा है. रांची में दो सितंबर से शुक्रवार तक 30 लाख रुपए तक के चालान काटे जा चुके हैं. वहीं, सबसे ज्यादा जुर्माना ट्रैफिक के जवान को ही लगाया गया है. बता दें कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी है वे अगर कानून का उल्लंघन करते हैं तो उनका दोगुना चालान कटेगा.

जांच केंद्र पर लोगों की भीड़

By

Published : Sep 6, 2019, 5:36 PM IST

रांची: मोटरयान संशोधन बिल 2019 के लागू होने के बाद पुलिस और चालान के डर से खौफ आम लोगों पर साफ देखा जा सकता है. नया बिल लागू होने के बाद राजधानी रांची में दो सितंबर से लेकर छह सितंबर यानी शुक्रवार के दोपहर एक बजे तक 30 लाख रुपए के चालान काटे जा चुके हैं. चालान के डर से अब राजधानी वासी अपने वाहनों के कागजात को अपडेट करवाने में लगे हुए हैं.

लोगों से बातचीत करते संवाददाता

पॉल्यूशन अपडेट के लिए उमड़ी भीड़
वाहनों के कागजात अपडेट करवाने को लेकर हर जगह भीड़ उमड़ रही है. कोई लाइसेंस के लिए दौड़ रहा है तो कोई पॉल्यूशन अपडेट के लिए. रांची के हरमू स्थित जांच केंद्र में पहले जहां मात्र एक दिन में 20 से 30 लोग आते थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 300 हो गई है. ईटीवी भारत की टीम ने पॉल्यूशन जांच केंद्र का जायजा लिया और यह जाना कि आखिर इतनी हड़बड़ी लोगों में क्यों मची हुई है. क्या उनमें नए नियम का खौफ है या फिर यह सब रेगुलर चल रहा है.

पॉल्यूशन का पेपर फेल होने पर 10 हजार का फाइन
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अधिकांश लोगों ने बताया कि नए नियम के तहत काफी ज्यादा फाइन काटा जा रहा है. इसलिए वे अपने वाहनों के कागजातों को अपडेट करवा रहे हैं. पॉल्यूशन का पेपर फेल होने पर 10 हजार का फाइन है. इसकी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं थी. मौके पर पॉल्यूशन के पेपर अपडेट करवा रहे एक बुजुर्ग ने कहा कि काफी हरबड़ी में यह फैसला लिया गया है, इसके लिए कम से कम आम लोगों को पहले जागरूक करना बेहद जरूरी था.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम पर कांग्रेस का पैंतरा, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

ट्रैफिक जवान का कटा चालान
मतलब है कि राजधानी रांची में भी हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान नए नियमों के तहत वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं और चालान काट रहे हैं. रांची में अब का सबसे अधिक चालान एक ट्रैफिक के हवलदार का ही कटा है. हेलमेट नहीं होने की वजह से और नए नियम के अनुसार वैसे लोग जिन पर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी है वे अगर कानून का उल्लंघन करते हैं तो उनका दोगुना चालान कटेगा. इसी के तहत ट्रैफिक जवान का चालान 35,000 काटा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details