झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RU का 33वां दीक्षांत समारोह: 10 टॉपर्स को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा गोल्ड मेडल - Chief Guest President Ramnath Kovind in RU

रांची विश्वविद्यालय में 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को है. जहां इस समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 10 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. वहीं इस समारोह को लेकर विवि प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है.

RU का 33वां दीक्षांत समारोह

By

Published : Sep 27, 2019, 10:27 AM IST

रांची: दीक्षांत समारोह को लेकर आरयू प्रशासन बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही हैं. रांची यूनिवर्सिटी का 33 वां दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों 10 गोल्ड मेडलिस्ट को मेडल दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर


रांची यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को मोरहाबादी कैंपस स्थित दीक्षांत मंडप पर होने जा रहा है. इस समारोह में यूजी-पीजी मिलाकर 56 टॉपर को मुख्य अतिथि द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाना था. लेकिन राष्ट्रपति भवन ने सिर्फ 10 टॉपर्स को ही राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी देखें- आतंकी कलीमुद्दीन ने रांची के चान्हो में कराई थी कटकी की शादी, देश भर की एजेंसी कर रही पूछताछ


वहीं इस समारोह में रामनाथ कोविंद एक घंटे तक मौजूद रहेंगे, साथ ही राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी शामिल होना था लेकिन किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाएंगे. इसकी जानकारी रांची विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details