रांची: दीक्षांत समारोह को लेकर आरयू प्रशासन बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही हैं. रांची यूनिवर्सिटी का 33 वां दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों 10 गोल्ड मेडलिस्ट को मेडल दिया जाएगा.
रांची यूनिवर्सिटी का 33वां दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को मोरहाबादी कैंपस स्थित दीक्षांत मंडप पर होने जा रहा है. इस समारोह में यूजी-पीजी मिलाकर 56 टॉपर को मुख्य अतिथि द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाना था. लेकिन राष्ट्रपति भवन ने सिर्फ 10 टॉपर्स को ही राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की है.