रांची:राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बुधवार को दिल्ली जाने वाली विस्तारा की विमान से जा रहे एक यात्री को 30 लाख नगद राशि के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पैसा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का बताया जा रहा है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया है कि यह पैसा खुद धीरज साहू एयरपोर्ट से दिल्ली लेकर जा रहे थे.
इनकम टैक्स अधिकारियों को दी गई सूचना
हालांकि इसे लेकर एयरपोर्ट पर किसी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि धीरज साहू को पैसे के साथ पकड़ा गया और इनकम टैक्स को इसकी जानकारी दी गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी के नियम के अनुसार पैसे के साथ पैसेंजर को रांची एयरपोर्ट से जाने दिया गया और इसकी जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट को दे दी गई. अब दिल्ली एयरपोर्ट पर इनकम टैक्स सहित अन्य विभाग के अधिकारी इस पैसे की वेरिफिकेशन करेंगे.