रांची:शहर केसर्जना चौक के पास दो पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पीसीआर के पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में एएसआई अनिल टोप्पो, हवलदार सत्यनारायण नाग और पचानंद रवानी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: स्थापना दिवस के दिन जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन, सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश में सिटी डीएसपी की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. शनिवार की रात सर्जना चौक के पास नाश्ता कर रहे दो पत्रकारों के साथ पीसीआर के पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की थी. पत्रकारों ने इसकी शिकायत डीजीपी से की थी. जिसके बाद डीजीपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
सिटी डीएसपी को जांच करने का दिया था निर्देश
एसएसपी ने सिटी डीएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.