झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

5 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का धंसा सेंट्रिंग, बाल-बाल बचे मजदूर, तीन को आई गंभीर चोटें

राजधानी के बड़गाई में 5 करोड़ रुपए की लागत से पुल का नर्माण कराया जा रहा. मंगलवार को पुल के सेंट्रिंग धंसने से कंस्ट्रक्शन साइट पर भगदड़ मच गई. हादसे में मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं.

breaking the center of bridge in ranchi
पुल का धंसा सेंट्रिंग

By

Published : Dec 11, 2019, 7:48 AM IST

रांची: राजधानी के बड़गाई में पुल निर्माण के दौरान सेंटरिंग धंसने की वजह से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब सेंटरिंग के बाद पुल की ढलाई का कार्य चल रहा था. ग्रामीण विकास के विशेष प्रमंडल की ओर से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरी घटना
रांची के सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं लेम-पतरातू में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में निर्माणाधीन पुल का सेंट्रिंग गिर गया. इससे पुल पर काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए. घटना मंगलवार की शाम करीब पांच बजे की है. जिस समय हादसा हुआ उस समय मजदूर काम पर लगे थे. काम करने के दौरान अचानक एक छोर से पुल का सेंट्रिंग गिरने लगा, इससे काम पर लगे मजदूर पटरी के सहारे ढलाई किए जा चुके पुल की ओर भागे और जान बचाई. इस दौरान कंस्ट्रक्शन साइट पर भगदड़ मच गई.

हादसे में कई मजदूर दब गए थे जिन्हें वहां मौजूद मजदूरों ने किसी तरह वहीं से निकाला. जिसके बाद ठेकेदार को सूचना दी गई. सभी घायलों को आनन-फानन में रिम्स पहुंचाया गया. जहां एक मजदूर की स्थिति गंभीर है. घायलों में ब्रजदेव कुमार सहित तीन मजदूर शामिल हैं. इनमें एक मिक्सर मशीन का मजदूर है. रेंडो पतरातू का ब्रजदेव रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में गंभीर स्थिति में इलाजरत है. दो अन्य मजदूरों को मामूली चोट लगी है. इस हादसे की सूचना सदर थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद सदर थानेदार वेंकटेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

सेंटिंग प्लेट हटाकर निकाले गए मजदूर
पुल निर्माण के लिए सेंट्रिग लगाया जा चुका था. उसके लिए बीम की ढलाई चल रही थी. इसकी ऊंचाई जमीन से करीब 30 फीट है. अचानक सेंट्रिंग प्लेट के गिरने से मजदूर भी ऊंचाई से गिरे. दो मजदूर नीचे ही मौजूद थे. कई अन्य मजदूर आसपास ही काम कर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए.

मजदूर बोले सामने से देखी मौत
हादसे के बाद मजदूरों में दहशत है. मजदूरों ने बताया कि उन्होंने मौत को करीब से देखा. मजदूर मिथिलेश शर्मा ने बताया कि वह उसी सेंट्रिंग में काम कर रहा था जो गिर गया. पुल एक साथ चारों ओर से नहीं गिरा, पहले एक छोर से गिरा और कुछ ही देर में आगे बढ़ता चला गया. इससे पटरी पर दौड़कर भागने का मौका मिला. उसके अलावा गौतम पासवान, गुड्डू शर्मा, विकास शर्मा सहित अन्य काम कर रहे बाकी मजदूर डालटनगंज के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामला: हाई कोर्ट ने 6 आरोपियों को दी जमानत

ऐसे हुई घटना
पुल निर्माण कार्य के संवेदक पलामू के रहने वाले मुमताज खान हैं. उनके भाई नेयाज खान काम की देखरेख करते हैं. नेयाज खान बताते हैं कि पांच करोड़ की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है. ढलाई के लिए संट्रिंग तैयार किया गया था. नट वोल्ट से सारा फ्रेम तैयार किया जाता है. मंगलवार को उसमें ढलाई किया जाना था. ढलाई के लिए गारा तैयार कर मशीन स्टार्ट ही किया गया कि अचानक कोई एक नट खुल गया, इससे पूरा सेंट्रिंग गिर गया. हालांकि देखरेख करने वाले संवेदक का कहना है कि मजदूर मामूली रूप से घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details