झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत, झारखंड के 3 जिले को मिलेगा लाभ

देश के गांव में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार देने की बात कही गई, ताकि जितने भी मजदूर बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं, उन्हें इन जिलों में रोजगार मिल सके.

Poor welfare scheme started
पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Jun 20, 2020, 2:12 PM IST

रांचीः देश के गांव में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की गई. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 50,000 करोड़ रुपए के सार्वजनिक कार्य कराए जाएंगे.

जानकारी देते मंत्री आलमगीर आलम
झारखंड के 3 जिलों में भी इस योजना की शुरुआत की गई. गिरिडीह, हजारीबाग और गोड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की शुरूआत की. इस योजना के तहत कोरोना संकट में अपना काम छोड़कर लाखों प्रवासी मजदूर झारखंड पहुंचे हैं. उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से झारखंड के 3 जिलों में इस योजना की शुरुआत की गई.

ये भी पढ़ें-सर्वदलीय बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री - हमारी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार देने की बात कही गई, ताकि जितने भी मजदूर बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं. उन्हें इन जिलों में रोजगार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details