रांचीः देश के गांव में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की गई. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 50,000 करोड़ रुपए के सार्वजनिक कार्य कराए जाएंगे.
पीएम ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत, झारखंड के 3 जिले को मिलेगा लाभ - 3 districts of Jharkhand will get benefit garib kalyan rojgar abhiyan
देश के गांव में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार देने की बात कही गई, ताकि जितने भी मजदूर बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं, उन्हें इन जिलों में रोजगार मिल सके.
पीएम नरेंद्र मोदी
ये भी पढ़ें-सर्वदलीय बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री - हमारी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार देने की बात कही गई, ताकि जितने भी मजदूर बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं. उन्हें इन जिलों में रोजगार मिल सके.