झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से 25 मासूम घायल, दो की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर - लापरवाही

नशे में धुत स्कूल बस के चालक की लापरवाही के कारण बस पलटी. हादसे में 25 बच्चे घायल हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को रांची रेफर कर दिया गया है.

School bus overturned in Ranchi, school student injured in bus accident, latest news of Jharkhand, रांची में स्कूल बस पलटी, बस दुर्घटना में स्कूली छात्र घायल, झारखंड की ताजा खबरें
स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Dec 17, 2019, 8:30 PM IST

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से 25 मासूम घायल, दो की हालत गंभीर, नशे में धुत था ड्राइवर

रांची: मांडर थाना के ब्राम्बे स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल की बस 25 बच्चों को लेकर निकला ही था कि बरगड़ी गांव पास चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से लगभग दस फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में सभी बच्चे घायल हो गए. वहीं दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

बस चालक गिरफ्तार
घटना की जानकारी गांव में जैसे फैली ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पहुंचे और सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला. घायल बच्चों को ग्रामीण खुद लेकर ब्राम्बे स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज शुरू कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों की नजर जैसे ही नशे में धुत बस चालक पर पड़ी, ग्रामीण उग्र हो उठे और बस में आग लगाने की बात करने लगे. वहीं बुद्धिजीवियों की कोशिश के कारण बस को आग के हवाले नहीं किया. इधर चालक सुखदेव मुंडा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

नशे में धुत चालक

ये भी पढ़ें-नीरज हत्याकांड में BJP विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की पेशी, नहीं हो सकी गवाही

स्कूल के संचालक ने क्या कहा
स्कूल के संचालक राजेश गुप्ता ने बताया कि वे हर दिन बच्चों को खुद बस से बाहर भेजते हैं. उनका कहना है कि वे खुद समझ नहीं पा रहे कि यह घटना कैसे घट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details