झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

24 प्रवासी मजदूरों को वापस लाया गया होमटाउन, मध्यप्रदेश के सिंगरौली में फंसे थे मजदूर

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में फंसे 24 प्रवासी मजदूरों को रांची वापस लाया गया. मजदूरों की सिंगरौली में फंसे होने की सूचना ग्रामीण कांग्रेस के मीडिया प्रभारी गुलजार अहमद और ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा को मिली थी, जिसके बाद सिंगरौली के जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर मजदूरों का वापस लाया गया.

24 migrant laborers stranded in Singrauli in Madhya Pradesh brought back to Ranchi
मध्यप्रदेश के सिंगरौली से रांची वापस लौटे मजदूर

By

Published : May 13, 2020, 8:29 PM IST

रांची:झारखंड प्रदेश के अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापस लाया गया, जिसमें रांची जिला के सिल्ली, सोनहातू, रामगढ़ और बोकारो जिले के 24 प्रवासी मजदूरों को मध्यप्रदेश के सिंगरौली से रांची लाया गया. यह सभी मजदूर सुबह हटिया स्टेशन पहुंचे.

देखें पूरी खबर

इस दौरान ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बैठा और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी गुलजार अहमद ने सभी मजदूरों का स्वागत किया. जानकारी के अनुसार मजदूरों की सिंगरौली में फंसे होने की सूचना ग्रामीण कांग्रेस के मीडिया प्रभारी गुलजार अहमद और ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा को मिली. जिसके बाद सभी मजदूर और सिंगरौली के जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए मजदूरों को वापस रांची लाया गया.

ये भी पढ़ें-पलामू बालिका गृह से बच्ची फरार, पुलिस की स्पेशल टीम तलाश में जुटी

कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि सरकार लगातार अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उन मजदूरों तक संपर्क स्थापित हो रहा है उन्हें झारखंड लाने में कांग्रेस कमेटी और सरकार पूरी तरह से तत्परता दिखा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details