रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 सीटों पर चुनाव होना है. इन 17 विधानसभा सीटों में से आधा दर्जन सीटों पर आंशिक नक्सल प्रभाव है. कुछ इलाकों में भाकपा माओवादियों के अलावे टीपीसी जैसे स्पलिंटर ग्रुप की सक्रियता है. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने जो सूची तैयार की है, उसके मुताबिक, इस चरण में 2,113 अतिसंवेदनशील जबकि 3,281 संवेदनशील बूथ हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय ने यह जानकारी चुनाव आयोग को भी भेजी है.
तीसरे चरण में 2113 बूथ अतिसंवेदनशील, हजारीबाग पर रहेगी विशेष नजर
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 17 विधानसभा सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी जिलों में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. वहीं 2113 ऐसे बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.
सबसे संवेदनशील हजारीबाग
पुलिस मुख्यालय की आंकड़ों के लिहाज से हजारीबाग में चुनाव कराना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण है. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 218 बूथ अतिसंवेदनशील हैं. जबकि 348 बूथ संवेदनशील हैं. रांची में 73 बूथ अतिसंवेदनशील जबकि 86 संवेदनशील बूथ हैं. कांके विधानसभा में 185 बूथ अतिसंवेदनशील जबकि 131 बूथ संवेदनशील हैं. हटिया के 125 व सिल्ली विधानसभा के 85 बूथ अतिसंवेदनशील हैं.
सुरक्षाबलों की तैनाती हुई
राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तीसरे चरण के चुनाव के लिए सारे विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह चुनाव के पहले तक इलाकों में फ्लैग मार्च करें और विशेष एहतियात बरतें.
- विधानसभा अतिसंवेदनशील संवेदनशील
- कोडरमा 95 167
- बरकट्ठा 115 296
- बरही 144 214
- मांडू 180 265
- हजारीबाग 218 348
- सिमरिया 166 204
- बड़कागांव 147 192
- रामगढ़ 87 262
- धनवार 60 212
- गोमिया 173 146
- बेरमो 55 213
- ईचागढ़ 98 200
- सिल्ली 85 119
- रांची 73 86
- हटिया 125 111
- कांके 175 131