रांची: राजधानी के विभिन्न मोहल्ला में घुम-घुमकर गहना चमकाने के नाम पर जेवरात की चोरी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम अनिरूद्द शर्मा और अरविंद कुमार सिंह है. दोनों बिहार भागलपुर के रहने वाले हैं.
दोनों अपराधी रांची के सदर थाना क्षेत्र के बड़गार्इं निवासी विपीन बिहारी तिवारी के घर पहुंचे और गहना चमकाने के नाम पर उनकी पत्नी के गले से चेन ले लिया. हालांकि, विपीन बिहारी की पत्नी चेन नहीं दे रही थी, लेकिन इसके बाद भी जबरन उनके गले से चेन निकाल दिया. इसके बाद थोड़ी देर बाद विपीन बिहारी और उनकी पत्नी को चकमा देकर दोनों अपराधी मौके से भागने लगे.