रांची: पिछले 2 दिनों में कोरोना के कुल 35 मरीज मिलने के बाद मंगलवार को झारखंडवासियों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर कही जा सकती है. क्योंकि 2 दिनों के बाद झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हुई है. मंगलवार को झारखंड में कुल 2 संक्रमित मरीज पाये गए हैं, जिसके बारे में यह बताया गया है कि यह दोनों मरीज राजधानी के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के ही रहनेवाले हैं.
राज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 105 - राज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज
मंगलवार को झारखंड में कुल 2 संक्रमित मरीज पाये गए हैं, जिसके बारे में यह बताया गया है कि यह दोनों मरीज राजधानी के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के ही रहनेवाले हैं. 2 मरीज की पुष्टि होने के बाद पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 105 हो चुकी है.
रिम्स
ये भी पढ़ें-झारखंड में 35 IPS अधिकारियों का तबादला, अखिलेश झा बने रांची रेंज के DIG
बता दें कि मंगलवार को पूरे राज्य से 2 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. लेकिन राजधानी के हिंदपीढ़ी सहित पूरे राज्य में जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है. ताकि संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर सही समय पर क्वॉरेंटाइन किया जा सके और कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.
TAGGED:
कुल मरीजों की संख्या हुई 105