झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित हुए 2 IPS अधिकारी - Jaguar SP Kranti Kumar Gaddeshi

बोकारो एसपी पी मुरगन और जगुआर एसपी क्रांति कुमार गडदेशी को राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया है.

2 IPS officers relieve for central deputation in jharkhand
झारखंड पुलिस

By

Published : Mar 11, 2020, 9:41 PM IST

रांची: बोकारो एसपी पी मुरगन और जगुआर एसपी क्रांति कुमार गडदेशी को राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया है. 2010 बैच के आईपीएस पी मुरगन को सीबीआई में बतौर एसपी पोस्टिंग को गृह मंत्रालय ने 17 अक्तूबर 2019 को ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव के वजह से उनको विरमित नहीं किया गया था.

मुरगन के बोकारो एसपी के पदभार से हटने के बाद ही उन्हें विरमित माना जाएगा. राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. वहीं, 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गडदेशी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 31 जनवरी को मुहर लगी थी. क्रांति बीपीआरएनडी में सहायक निदेशक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details