रांचीः 2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के लिए खोले गए राजभवन उद्यान में 7 दिनों में कुल 82,935 सैलानी पहुंचे. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने के दौरान इस उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाता है. जहां लोग आते हैं और सुकून के कुछ पल बिताते हैं. यह राजभवन उद्यान कई मायनों में खास तो है ही दर्शनीय और जानकारियों से भरा है.
राजभवन उद्यान का अवलोकन करने पहले दिन 3,219 लोग पहुंचे थे, तो दूसरे दिन 4,112 लोगों ने इस उद्यान का अवलोकन किया था. तीसरे दिन 8,480 लोग यहां पहुंचे और चौथे दिन 13,606 लोग इस उद्यान का दीदार किया था, जबकि पांचवे दिन 15,222, छठे दिन 18,402 और सातवें दिन 19,894 लोग उद्यान का अवलोकन किए.
ये भी पढ़ें-अस्पताल की लाहरवाहीः चढ़ाया स्लाइन और बहने लगी खून की धार, बाल-बाल बची मरीज की जान
गौरतलब है कि शनिवार को खासकर स्कूली बच्चों के लिए उद्यान घूमने के लिए निर्धारित किया गया है. शनिवार को काफी संख्या में स्कूली बच्चे इस उद्यान का अवलोकन करने पहुंचे. इस उद्यान में विद्यार्थियों के कई जिज्ञासाओं पर भी विराम लगता है. शिक्षा से संबंधित भी यहां कई जानकारियां है, तो पेड़-पौधों पर रिसर्च करने वाले लोग भी यहां आते हैं और विभिन्न वैरायटी के फूल पौधों पेड़ के संबंध में जानकारियां इकट्ठा करते हैं. 7 दिनों में उद्यान का अवलोकन करने कुल 82,935 पंहुचे. 9 फरवरी को रविवार का दिन है और इस दिन भी काफी संख्या में सैलानी राजभवन उद्यान का अवलोकन करने पहुंचेंगे.