झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट - 180 प्रवासी मजदूर विमान से पहुंचे रांची

180 migrant workers airlifted
अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट

By

Published : May 30, 2020, 6:15 PM IST

Updated : May 30, 2020, 8:25 PM IST

18:13 May 30

रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट

देखे पूरी खबर

रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को एयरलिफ्ट किया गया. एयरपोर्ट पर श्रमिकों का स्वागत करने हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे साथ में झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी भी एयरपोर्ट पहुंचे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि देश में जहां भी झारखंड के प्रवासी फंसे हुए हैं, उन्हें झारखंड लाया जाएगा. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार की कोशिश है कि जो भी मजदूर लौट रहे हैं, उन्हें रोजगार देने की कोशिश की जाएगी ताकि किसी को फिर झारखंड से बाहर न जाना पड़े.

झारखंड में प्रवासी मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के मद्देनजर अंडमान निकोबार में फंसे 180 प्रवासी मजदूरों को शनिवार शाम झारखंड लाया गया. बाहर फंसे मजदूर अपने घर वापसी के बाद काफी खुश दिखे और राज्य सरकार को धन्यवाद देते दिखे. मजदूरों की अगुवाई करने के लिए झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और जेएमएम के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी भी एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां उन्होंने मजदूरों के आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो भी वादा किया था वह पूरा होते दिख रहा है.

मंत्री मिथलेश ठाकुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी मजदूर राज्य के बाहर फंसे हैं, उन्हें राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर जल्द से जल्द उन्हें अपने राज्य झारखंड लाने का काम करेगी और झारखंड में ही उन्हें रोजगार देने के लिए भी उपाय ढूंढने जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचे रांची के सदर एसडीएम लोकेश मिश्रा ने कहा कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी मजदूरों का स्क्रीनिंग किया गया है. सभी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

Last Updated : May 30, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details