रांची: झारखंड सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. उनमें से दस ऐसे हैं, जो फिलहाल वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर थे. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वेटिंग फॉर पोस्टिंग वीरेंद्र भूषण को आईजी जेल बनाया गया है. वहीं, गणेश कुमार को योजना सह वित्त विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि राज्य के नगर आयुक्त मनोज कुमार को कृषि निदेशक बनाया गया है.
वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शैलेंद्र कुमार चौरसिया को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद का राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है. गढ़वा के डिप्टी कमिश्नर हर्ष मंगला को आदिवासी कल्याण आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मुकेश कुमार को रांची नगर आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें नीर निर्मल परियोजना के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जितेंद्र कुमार सिंह को उच्च शिक्षा निदेशक बनाया गया है, जबकि अमित कुमार को राज्य शहरी विकास एजेंसी का निदेशक बनाया गया है साथ ही उन्हें स्मार्ट सिटी का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है. वहीं, वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर रहे राय महिमापत रे को निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही उन्हें झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- धमकी मामले में इंटरपोल की लें मदद
झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 10 वेटिंग फॉर पोस्टिंग समेत 16 IAS अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी - झारखंड में 16 आईएएस का तबादला
झारखंड में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. उनमें से दस ऐसे हैं, जो फिलहाल वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर थे.
रविशंकर शुक्ला को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अभियान निदेशक बनाया गया है, जबकि शांतनु कुमार अग्रहरी को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. लोहरदगा उपायुक्त आकांक्षा रंजन को वाणिज्य कर विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, गोड्डा डीसी किरण कुमार पासी को परिवहन आयुक्त बनाया गया है. सिमडेगा के डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल को सहयोग समितियों का निबंधक बनाया गया है. वहीं, वेटिंग फॉर पोस्टिंग नैंसी सहाय को पशुपालन निदेशक बनाया गया है, जबकि वरुन रंजन को उद्यान निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.