रांची: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में शामिल होकर सैकड़ों लोग झारखंड लौटे हैं. झारखंड पुलिस ने अब तक जमात से लौटे डेढ़ सौ से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. जमात से लौटे जिन लोगों को अब तक क्वॉरेंटाइन किया गया है उसमें बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक, बिहार के बेगूसराय, जमुई और पटना के निवासी शामिल हैं. नई दिल्ली के इंटेलीजेंस ब्यूरो मुख्यालय के द्वारा निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होनेवाले लोगों का नेतृत्व करने वाले कार्डिनेटरों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है.
दिल्ली में भी झारखंड को लोग किए गए क्वॉरेंटाइन
झारखंड पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक झारखंड के 46 लोग दिल्ली में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. यह सारे लोग निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे.
झारखंड से तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 150 लोग क्वॉरेंटाइन, बाकियों की खोजबीन जारी - झारखंड से तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 150 लोग क्वॉरेंटाइन
दिल्ली के तबलीगी जमात से झारखंड लौटे डेढ़ सौ से अधिक लोगों को पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किया है. इनमें नेपाली नागरिक, बिहार के बेगूसराय, जमुई और पटना के निवासी शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी झारखंड के लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें-रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
लोगों को चिन्हित करने का काम जारी
राज्य पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि जमात में शामिल हुए सारे लोगों को चिन्हित करने का काम जिलों के एसपी की तरफ से लगातार किया जा रहा है. जमात के जिला समन्वयकों से जो जानकारी मिल रही है उसके आधार पर हर रोज अभियान चलाया जा रहा है. सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया गया है कि वह जिलों में विशेष सतर्कता बरतें.वहीं मरकज में शामिल होनेवाले सारे लोगों की मेडिकल जांच कराने का आदेश भी सारे डीसी और एसपी को दिया गया है. मरकज में शामिल लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया जाना है, ताकि कोरोना संक्रमण न फैले.
सभी जिलों के ये कार्डिनेटर हुए हैं चिन्हित
रांची- मो आरिफ खान, नदीम खान, मो अरमान
बोकारो- मौलाना ओमर मोहम्मद, जिला समन्वयक
चतरा- मौलाना वजाहुल हक, मौलाना अबू दरदा
धनबाद- जिला हेड जियाउर रहमान, मतलुब आलम, इम्तियाज हक, मो आफताब,मो असलम, आबिद हुसैन, मो शब्बीर, मो हाशिम, मो सरताज
दुमका-मो फारूख
पूर्वी सिंहभूम- हाजी मो इस्लाम, हाजी मो ताहिर
गढवा- मौलवी अबू हदेरा
गिरिडीह- मो क्वाइश
गोड्डा- मो आमिर
गुमला- हाजी मन्नान
हजारीबाग- मो रिजवान उर्फ राजा
जामताड़ा- मौलाना रजिउद्दीन
खूंटी- रियाज अंसारी
कोडरमा- हाजी लियाकत अली
लातेहार- मो फहीम
लोहरदगा- मो तहसीन
पाकुड़- महमूद आलम
रामगढ़- मौलाना वाजिद अली
साहिबगंज- मो शकील रैन
सरायकेला, खरसांवा- औरंगजेब अंसारी
सिमडेगा- मौलाना शाहिद गरिवाले
पश्चिम सिंहभूम- अख्तर उल अमन
TAGGED:
झारखंड पुलिस ने दी जानकारी