रांची: राजधानी के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित माली टोला इलाके में एक घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. माली टोला मोहल्ले के रहने वाले मनीष कुमार के यहां लगभग 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर लगभग 12 लाख की डकैती को अंजाम दिया है. सभी अपराधी कांवड़ियों के वेश में घर में दाखिल हुए थे.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात 6 की संख्या में हाफ पैंट और बनियान पहने अपराधियों ने मनीष के घर पर धावा बोल दिया. अपराधी घर के पिछले दरवाजे को तोड़ अंदर घुस आए थे. घर के अंदर जाते ही सभी अपराधियों ने रिवाल्वर और चाकू के बल पर परिवार वालों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया.