झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, रांची सहित तीन जिलों में बीडीएस भी रहेगा मुस्तैद - दुर्गा पूजा में सुरक्षा

झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात (Additional police force deployed in Jharkhand) किए गए है. वहीं, रांची, हजारीबाग, गिरिडीह और जमशेदपुर में बम निरोधक दस्ते की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

Durga Puja in Jharkhand
झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

By

Published : Sep 30, 2022, 5:05 PM IST

रांचीः झारखंड में दुर्गा पूजा और आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. झारखंड के 24 जिलों में करीब 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति (Additional police force deployed in Jharkhand) की गई. वहीं, रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बम निरोधक दस्ते की टीम को भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ेंःरांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, मंदिर में तोड़फोड़ की वजह से कायम है तनाव


झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के स्तर से 24 जिलों में पर्व त्योहारों को देखते हुए 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए हैं. रांची में सबसे ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल दिया गया है. राजधानी में 1387 लाठी बल, 400 होमगार्ड के अलावा दो कंपनी आरएपी, एक बीडीएस की टीम और एक टियर गैस टीम की तैनाती की गई है. इसके अलावा संवेदनशील जिले हजारीबाग, जमशेदपुर और गिरिडीह में भी एक-एक कंपनी आरएपी, बीडीएस और टियर गैस की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि सभी रेंज डीआईजी को 100-100 अतिरिक्त पुलिस प्रदान किए गए हैं, जो रिजर्व में रहेंगे. रेंज डीआईजी जरूरत के अनुसार इन जवानों की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

देखें पूरी खबर


पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया है. पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से विशेष रूप से निगरानी रखेंगे, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सके. वहीं, सोशल साइट्स पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है. आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि स्पेशल ब्रांच द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों और व्यक्तियों के संबंध में सभी जिलों को सूचनाएं भेज दी है.

किस जिले में कितने पुलिस बल की तैनाती

हजारीबागः 317 लाठी बल, 2 आरएपी, 1 बीडीएस, 1टीजी, 275 होमगार्ड
जमशेदपुरः 499 लाठी बल, 1आरएपी, 1 बीडीएस, 1टीजी, 500 होमगार्ड
गिरिडीहः 384 लाठी बल, 2 आरएपी, 1टीजी, 255 होमगार्ड
खूंटीः 100 लाठी बल और 10 होमगार्ड
सिमडेगाः 101 लाठी बल, 150 होमगार्ड
लोहरदगाः 200 लाठी बल, 200 होमगार्ड
चाईबासाः 150 लाठी बल और 150 होमगार्ड
सरायकेलाः 174 लाठी बल और 10 होमगार्ड
पलामूः 150 लाठी बल और 150 होमगार्ड
गढ़वाः 150 लाठी बल और 150 होमगार्ड
लातेहारः 100 लाठी बल और 100 होमगार्ड
कोडरमाः 160 लाठी बल और 300 होमगार्ड
रामगढ़ः 100 लाठी बल और 100 होमगार्ड
चतराः 174 लाठी बल और 200 होमगार्ड
बोकारोः 310 लाठी बल और 300 होमगार्ड
धनबादः 353 लाठी बल और 400 होमगार्ड
दुमकाः 178 लाठी बल और 250 होमगार्ड
देवघरः 179 लाठी बल और 150 होमगार्ड
पाकुड़ः 100 लाठी बल और 100 होमगार्ड
जामताड़ाः 100 लाठी बल और 100 होमगार्ड
गोड्डाः 150 लाठी बल और 150 होमगार्ड
साहेबगंजः 250 लाठी बल और 125 होमगार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details