झारखंड

jharkhand

लॉकडाउन में 11 IAS अधिकारियों का तबादला, खंडेलवाल बने विकास आयुक्त

By

Published : May 14, 2020, 2:30 PM IST

झारखंड में गुरुवार को 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग केके खंडेलवाल को विकास आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें राजस्व परिषद का सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

IAS officers transferred in jharkhand
प्रोजेक्ट भवन

रांची: कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में झारखंड सरकार ने बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. राज्य के लगभग एक ग्यारह आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. उनमें अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग केके खंडेलवाल को विकास आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें राजस्व परिषद का सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग भेजा गया है. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक विभाग एवं पिछड़ा कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडे को योजना सह वित्त विभाग में भेजा गया है. इसके साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक को ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है. उत्पाद विभाग के सचिव राहुल शर्मा को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रूप में तैनात किया गया है. वहीं, नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे को उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत पूजा सिंघल को पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही वह झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात की गई हैं. सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के पद पर पदस्थापित अमिताभ कौशल को सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है साथ ही उन्हें आपदा प्रबंधन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर तैनात प्रशांत कुमार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव के पद पर तैनात किया गया है. उन्हें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details